फिर आई बड़ी आफत-बादल फटने से 6 घर तबाह- अनेक लोग लापता

फिर आई बड़ी आफत-बादल फटने से 6 घर तबाह- अनेक लोग लापता

चमोली। मानसून के रूप में पहाड़ों में आई आफत पब्लिक का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है। चमोली के नंदा नगर में फटे बदल के मलबे की चपेट में आकर आधा दर्जन घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। इस हादसे में सात लोग लापता होना बताए गए हैं, दो लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर बचा लिया गया है।


उत्तराखंड में एक बार फिर से आसमान से आफत बरसी है। चमोली जनपद की नंदा नगर नगर पंचायत के वार्ड कुंतरि लगाफाली में हुई बादल फटने की घटना के बाद बड़ी मात्रा में मलबा आ जाने से आधा दर्जन घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बादल फटने के बाद मलबे के आते ही चारों तरफ अफरा तफरी और चीख पुकार मच गई।

चमोली के जिला मजिस्ट्रेट संदीप कुमार ने बताया है कि चमोली जनपद के नंदा नगर घाट क्षेत्र में बुधवार की रात हुई बादल फटने की घटना से भारी नुकसान हुआ है। नंदा नगर के कुंतरि लगाफाली वार्ड में 6 घर मलबे में दब गए।


इस घटना में 7 लोग लापता है, जबकि दो व्यक्तियों को दौड़ धूप कर बचा लिया गया है। घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम नंदप्रयाग पहुंच गई है, एनडीआरएफ की टीम ने भी नंदप्रयाग के लिए गोचर से प्रस्थान कर मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

सीएमओ द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि तीन 108 एंबुलेंस के अलावा मेडिकल टीम मौके पर रावण की गई है। नंदा नगर तहसील के धर्मा गांव में भी भारी वर्षा के कारण चार-पांच घरों को नुकसान पहुंचाने की सूचना प्राप्त हुई है।

लापता हुए व्यक्तियों में 42 वर्षीय कुंवर सिंह पुत्र बलवंत सिंह, 38 वर्षीय कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह, 10 वर्षीय विकास पुत्र कुंवर सिंह, 9 वर्षीय विशाल पुत्र कुंवर सिंह, 65 वर्षीय देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह, नरेंद्र सिंह पुत्र कुशाल सिंह, जगदंबा प्रसाद पुत्र ख्याली राम और भागा देवी पत्नी जगदंबा प्रसाद शामिल होना बताए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top