पुलिस और नक्सलियों के बीच फिर मुठभेड़- महिला नक्सली समेत दो ढेर

पुलिस और नक्सलियों के बीच फिर मुठभेड़- महिला नक्सली समेत दो ढेर

रायपुर। राज्य के कांकेर जनपद में पुलिस और नक्सलियों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ हो गई है। सवेरे से चल रही इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के ढेर होने की खबर मिल रही है। महिला नक्सली के शव के साथ सुरक्षा बलों द्वारा हथियार भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में ढेर हुई महिला नक्सली की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर जनपद के छोटे बेठया थाना क्षेत्र में नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ चल रही है।

मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कांकेर पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने कहा है कि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की टीम को छोटे बेठिया इलाके के आमाटोला और कलपर के बीच जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।

जानकारी मिलने के तुरंत बाद डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की संयुक्त टीम को नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। इस इलाके में जवानों ने सबसे ज्यादा नक्सलियों को नुकसान पहुंचाया है।

नक्सलियों के साथ चल रही इस मुठभेड़ में अभी तक दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिल रही है। सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली के शव के साथ हथियार भी बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया है कि मुठभेड़ में ढेर हुई महिला नक्सली की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक नक्सलियों की मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है, वह इसलिए कि दोनों तरफ से फायरिंग का सिलसिला जारी है।

Next Story
epmty
epmty
Top