विकास की मिसाल गुजरात में अब एक और पुल गिरा- कई लोग नदी में..

जूनागढ़। विकास की मिसाल बताए जाने वाले गुजरात में एक हफ्ते के भीतर पुल टूटने का अब दूसरा हादसा हो गया है। मरम्मत के दौरान पुल का स्लैब ढह गया, जिससे उसके साथ एक हिताची मशीन और कुछ मजदूर भी नीचे गिर गए।
मंगलवार को गुजरात के जूनागढ़ जनपद के मांगरोल तालुका के अजाज गांव में केशोद को माधवपुर से जोड़ने वाला एक और पुल टूट गया है।

मंगलवार की सवेरे की जा रही मरम्मत के दौरान पुल का स्लैब ढह गया। स्लैब के साथ काम में लगाई गई एक हिताची मशीन और कुछ मजदूर भी नीचे गिर गए। इस हादसे में खुशकिस्मती इस बात की रही है कि किसी की जान नहीं गई है।
मंगलवार की सवेरे पुल की मरम्मत का काम चल रहा था, हिताची मशीन के माध्यम से की जा रही मरम्मत के दौरान अचानक पुल का स्लैब ढह गया और मरम्मत में लगी हिताची मशीन तेज आवाज के साथ नीचे गिर गई।
घटना के समय पुल के ऊपर कुछ लोग भी खड़े हुए थे जो स्लैब गिरने के साथ ही सीधे नदी में गिर गए। गनीमत इस बात की रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।