AAP को एक और बड़ा झटका- वरिष्ठ नेता ने इस्तीफा देकर सभी को चौंकाया

गांधीनगर। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी को आज एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने अचानक आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर सभी को बुरी तरह से चौंका दिया है।
शुक्रवार को गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में शिद्दत के साथ जुटी आम आदमी पार्टी को बुरी तरह से चौकाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता चेतन रावल ने अचानक दिए इस्तीफे में व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है, लेकिन वास्तविक वजह को लेकर अटकलों का दो शुरू हो गया है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इशूदान गढवी को भेजे गए अपने इस्तीफे में चेतन रावल ने कहा है कि वह व्यक्तिगत कारणों की वजह से तत्काल प्रभाव से आम आदमी से इस्तीफा दे रहे हैं।
टीवी एक्टर रहे चेतन रावल गुजरात के अहमदाबाद में प्रमुख राजनीतिक शख्सियत के रूप में अपनी पहचान रखते हैं। वर्ष 2022 में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले चेतन रावल ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था।
वह अहमदाबाद शहर के कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य महासचिव भी रह चुके हैं।