बंजी जंपिंग के दौरान फिर हादसा- रस्सी टूटने से गिरा एक और पर्यटक

बंजी जंपिंग के दौरान फिर हादसा- रस्सी टूटने से गिरा एक और पर्यटक
  • whatsapp
  • Telegram

ऋषिकेश। बंजी जंपिंग के दौरान रस्सी टूटने के कारण एक और पर्यटक के नीचे गिरकर घायल होने का मामला सामने आया है। बीते दिनों भी शिवपुरी इलाके में पंछी बंजी जंपिंग के दौरान एक युवक के चोटिल होने की खबर सामने आई थी।

ऋषिकेश के शिवपुरी में संचालित किया जा रहा बंजी जंपिंग का गोरख धंधा एक और पर्यटक की जान का दुश्मन बनते बनते रह गया है।

रविवार को सामने आए रस्सी टूटने की घटना के वीडियो में रस्सी टूटने के कारण बंजी जंपिंग कर रहा युवक धडाम से नीचे आ गिरा। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।

जहां तक बंजी जंपिंग की बात है तो इसका क्रेज केवल युवाओं में ही नहीं है बल्कि हाल ही में ब्रिटेन की 43 वर्षीय महिला ने शिवपुरी के एक बंजी सेंटर से जंप लगाई थी और 117 मीटर की ऊंचाई से जंप लगाकर सभी को चौंका दिया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस घटना के वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट भी किए थे, कुछ लोगों ने लिखा है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। आप अपने जीवन में कभी भी कोई भी उदाहरण पेश कर सकते हैं।

बीते दिनों भी ऋषिकेश के शिवपुरी क्षेत्र में बंजी जंपिंग के दौरान एक अन्य युवक के नीचे गिरकर चोटिल होने की खबर सामने आई थी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top