पशु तस्करी का खुलासा- ट्रक में ठूंस ठूंस कर भर रखे थे पशु- 15 की मौत

पशु तस्करी का खुलासा- ट्रक में ठूंस ठूंस कर भर रखे थे पशु- 15 की मौत

लखनऊ। किसान पथ के पास रोके गए संदिग्ध ट्रक के भीतर क्षमता से कहीं अधिक पशु भरे मिलने से पुलिस भी अचंभित रह गई। ट्रक में ठूंस ठूंस कर लादे गए एक सैकड़ा मवेशियों में से 15 की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मौके से पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है।

बुधवार को राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाने के इंस्पेक्टर राम सिंह ने बताया है कि थाने के सब इंस्पेक्टर मुकेश पाल बीती रात अपनी टीम के साथ राजधानी के किसान पथ पर चेकिंग अभियान चला रहे थे।

इस दौरान सूचना मिली कि एक संदिग्ध ट्रक अयोध्या- लखनऊ हाईवे की ओर से चलकर गलत दिशा में आ रहा है, मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए गलत दिशा में आ रहे ट्रक को तलाशी के लिए रोका गया।

पुलिस ने ट्रक में मौजूद मोहम्मद मुस्लिम, शहाबुद्दीन, जुम्मन, मोबिन और आफताब को हिरासत में लेते हुए जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें एक सैंकड़ा मवेशी लगे हुए थे।

ट्रक में मौजूद मवेशियों को कौशांबी थाना क्षेत्र के ककारी इलाके के इसरार मुंशी से खरीदा गया था। बाराबंकी के कुर्सी स्थित गोचर खाने में ट्रक में लदे मिले मवेशियों को सप्लाई किया जाना था।

पुलिस ने सभी मवेशियों को जब गौशाला में पहुंचाया तो वहां पता चला कि ट्रक में लदे 15 पशुओं की मौत हो चुकी है। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा कायम करते हुए हिरासत में लिए गए आरोपियों को जेल भेज दिया है।

इंस्पेक्टर राम सिंह का कहना है कि पशु तस्करी के इस बड़े मामले में इसरार मुंशी और साजिद की भूमिका सामने आई है, जिसके चलते पुलिस ने दोनों की सरगर्मी के साथ तलाश शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top