मां से नाराज युवती ने नदी में लगाई छलांग- गोताखोरों ने सुरक्षित निकाला

अंबेडकर नगर। मां की डांट फटकार से नाराज होकर नदी पर पहुंची लड़की ने पानी में छलांग लगा दी, सूचना पर पहुंची की गोताखोरों की टीम ने पानी में खोजबीन कर लड़की को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस ने नदी से निकाली गई लड़की को अपने कब्जे में लेकर परिजनों के हवाले कर दिया है।
जनपद के हसनपुर सुंथर निवासी 20 वर्षीय संजना ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां उसे परेशान करती है। बाहर रहने वाला उसका भाई हाल ही में घर आया था और वह जल्दी ही वापस जाने वाला था।
इस दौरान संजना ने अपने भाई से मां को भी अपने साथ ले जाने का निवेदन किया, लेकिन भाई ने मां को साथ ले जाने से जब मना कर दिया तो आहत हुई लड़की घर से निकलकर नदी पर पहुंच गई और वहां पर पानी में छलांग लगा दी।
लड़की के नदी में कूदने की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस गोताखोरों की टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंची, गोताखोरों ने तुरंत पानी में उतर कर लड़की की खोजबीन करते हुए उसे सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया है। पुलिस ने युवती को उसके भाई के हवाले कर दिया और समझा बुझाकर घर भेज दिया है।


