भडकी आतिशी बोली-PM की डिग्री के मुद्दे से ध्यान भटकाने को डाली रेड

भडकी आतिशी बोली-PM की डिग्री के मुद्दे से ध्यान भटकाने को डाली रेड
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर और अन्य ठिकानों पर हॉस्पिटल निर्माण को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई छापामार कार्यवाही से भड़की दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के मुद्दे से ध्यान भटकने को आप नेता के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई है।

मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर तथा अन्य ठिकानों पर की गई छापामार कार्यवाही को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रही आतिशी मार्लेना बुरी तरह से भड़क उठी है। कथित अस्पताल घोटाले में लगे भ्रष्टाचार के आरोपी की वजह से केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से आम आदमी पार्टी के नेता के ठिकानों पर की गई छापामार कार्यवाही को पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री से जोड़ दिया है।

उन्होंने कहा है कि पीएम की डिग्री के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई है।

मंगलवार को सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर की गई छापामार कार्रवाई के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा है कि आज सौरभ जी के यहां रेड क्यों हुई? क्योंकि पूरे देश में मोदी जी की डिग्री पर सवाल उठ रहे हैं। क्या मोदी जी की डिग्री फर्जी है? इस चर्चा से ध्यान हटाने के लिए यह रेड डाली गई है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने एक दिन पहले ही सोमवार को केंद्रीय सूचना आयोग के उस आदेश को पलट दिया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली विश्वविद्यालय से की गई बैचलर ऑफ आर्ट की डिग्री से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करने का निर्देश दिया गया था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top