ग्राम देवता की जमीन पर कब्जे से उबाल- विरोध में फ्लाईओवर पर लगाया जाम

ग्राम देवता की जमीन पर कब्जे से उबाल- विरोध में फ्लाईओवर पर लगाया जाम
  • whatsapp
  • Telegram

बिजनौर। ग्राम देवता की जमीन पर किए गए कब्जे के विरोध में सड़क पर उतरते हुए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने फ्लाई ओवर पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एसडीम तथा सीओ ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया।

जनपद बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र के शहजादपुर गांव में कुछ लोगों द्वारा ग्राम देवता की जमीन पर अवैध रूप से रास्ता बनाया जा रहा है। किसान यूनियन के पदाधिकारियों के मुताबिक वह इस मामले को लेकर पिछले दो दिनों से नजीबाबाद तहसील में धरने पर बैठे हुए हैं।


उन्होंने कई बार प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से इस मामले को लेकर शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर किसान तहसील में धरना देकर बैठ गए। मंगलवार की देर रात धरने पर बैठे किसानों को जेसीबी की सहायता से जमीन पर काम शुरू किए जाने की जानकारी हासिल हुई।

इससे गुस्साए किसानों ने फ्लाईओवर पर पहुंचते हुए वहां धरना प्रदर्शन कर जाम लगा दिया, जिससे थोड़ी ही देर में दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और जाम की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।


इस दौरान जाम लगा रहे किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि प्रशासन की उदासीनता की वजह से उन्हें विरोध के लिए सड़क पर उतरना पड़ा है।

जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम नजीबाबाद एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जाम लगा रहे किसानों को समझा बुझाकर मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर किसान जाम खोलने को तैयार हुए।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top