बिजली कटौती पर फूटा गुस्सा- आधी रात को घेरा डीएम आवास

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को लगाई जा रही लताड़ के बावजूद बिजली कटौती के मामले लगातार हो रहे हैं, भीषण गर्मी में बिजली कटौती से गुस्साए लोग आधी रात को ही जिलाधिकारी के आवास पर पहुंच गए और बिजली घर के जूनियर इंजीनियर पर लापरवाही के आरोप लगाए। जिलाधिकारी के जल्द बिजली आपूर्ति के आश्वासन के बाद ही घेराव करने वाले उपभोक्ता वापस अपने घर लौटे।
गाजियाबाद के लालकुआं इलाके की पांच कॉलोनियों के अलावा आसपास के क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं आने से परेशान लोगों ने बिजली घर पहुंच कर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया, वहां से दुत्कार मिलने से गुस्साए उपभोक्ता टेंपो में सवार होकर तकरीबन 15 किलोमीटर दूर स्थित जिलाधिकारी के आवास पर पहुंच गए।
आधी रात को जिलाधिकारी के आवास का घेराव कर रहे लोगों ने बिजली घर के जूनियर इंजीनियर पर लापरवाही के आरोप लगाए।
उपभोक्ताओं को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि में जल्द आपूर्ति का आश्वासन दिया। इसके बाद पब्लिक वापस अपने घर लौट आई।
इस दौरान उपभोक्ताओं ने बताया कि 2 दिन पहले हुई तेज बरसात के चलते इलाके की सोसाइटियों एवं कॉलोनियों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी, तीन दिन बाद भी बिजली विभाग क्षेत्र की आपूर्ति दुरुस्त नहीं कर पाया है।
शुक्रवार को आधी रात महिलाओं एवं पुरुषों ने लालकुआं स्थित बिजली घर के बाद डीएम आवास पर बिजली आपूर्ति को लेकर हंगामा किया।