आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मर्डर- कमरे में मिली खून से लथपथ लाश

वाराणसी। आंगनबाड़ी महिला कर्मी की घर के भीतर खून से लथपथ लाश मिलने से आसपास के लोगों में सनसनी सी फैल गई। सवेरे घर लौटे पति को जब दरवाजा खुला हुआ मिला तो घर के अंदर पत्नी नहीं थी। एक कमरे की कुंडी बाहर से बंद थी। भीतर खून से लथपथ आंगनबाड़ी वर्कर की लाश पड़ी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिंगर एक्सपट्र्स टीम ने मृतक के पति के फिंगरप्रिंट लिए हैं।
बृहस्पतिवार को जनपद के शिवपुर थाना क्षेत्र के लच्छिमन की रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपम पटेल की घर के भीतर खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मर्डर की इस वारदात का उस वक्त पता चला जब रोजाना की तरह दूध की आपूर्ति करने के बाद मृतक महिला का पति अपने घर पहुंचा। जहां उसे दरवाजा खुला हुआ मिला, लेकिन पत्नी घर के भीतर मौजूद नहीं थी।
एक कमरे की कुंडी बाहर से बंद थी, पति ने जब उसे खोल कर देखा तो कमरे के अंदर महिला की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी। पत्नी का शव देखते ही पति दहाड़े मारकर रोने लगा। उसकी आवाज को सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने फोरेंसिक सबूत जुटाने के साथ पति के फिंगरप्रिंट के सैंपल भी लिए हैं।


