और देखते ही देखते गंगा में समा गया मंदिर- 30 सेकंड के भीतर हुआ अदृश्य

और देखते ही देखते गंगा में समा गया मंदिर- 30 सेकंड के भीतर हुआ अदृश्य

बुलंदशहर। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के दौरान गंगा में आए उफान की चपेट में आकर मंदिर नदी के भीतर समा गया। पानी के आगे बेहाल हुआ मंदिर 30 सेकंड के भीतर गंगा में समाकर अदृश्य से हो गया।

मंगलवार को लगातार बढ़ रहे जल स्तर से रौद्र रूप ले चुकी गंगा में सिद्ध बाबा घाट पर चार मंदिर तथा दो धर्मशालाएं पानी में समा गई है। घाट पर बनी तकरीबन 10 मीटर सीसी सड़क भी पानी में बह गई है।


खेतों से होते हुए गंगा का पानी 10 गांव की ओर बढ़ने के साथ रास्तों पर पहुंच गया है। सिद्ध बाबा गंगा घाट के किनारे पर बने गंगा मंदिर, हनुमान मंदिर, गुरु गोरखनाथ मंदिर, जाहरवीर बाबा मंदिर और श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बनी दो धर्मशालाएं गंगा के भीतर समा गई है। इसके साथ ही अनेक पेड़ भी गंगा में बह गए हैं।

गंगा ने इतना भयानक रूप अख्तियार कर रखा है कि मंदिर को उसके भीतर समाने में केवल 30 सेकंड का समय ही लगा है और देखते ही देखते गंगा में समाया मंदिर वातावरण से पूरी तरह अदृश्य हो गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top