और देखते ही देखते नदी में समाकर अदृश्य हो गया शिव मंदिर

श्रावस्ती। लगातार हो रही बारिश से इलाके में बाढ़ का कहर जारी है। देखते ही देखते भगवान शिव का मंदिर राप्ती नदी में डूब गया और वह पानी में समाकर अदृश्य हो गया।
श्रावस्ती जनपद के गिलौला ब्लॉक में जारी बाढ़ के कहर के बीच नारायणपुर में स्थित भगवान शिव का मंदिर राप्ती नदी के पानी में डूब गया है। रात के समय हुई इस घटना में देखते ही देखते भगवान शिव का मंदिर गांव वालों के सामने नदी की धारा में डूब कर पूरी तरह से अदृश्य हो गया।

स्थानीय लोग राप्ती नदी के लगातार हो रहे कटान से बेहद चिंतित हो उठे हैं, क्योंकि नदी का जल स्तर बढ़ने और कटान की रफ्तार तेज होने की वजह से क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भी बाढ़ एवं अन्य परेशानियों का खतरा बना हुआ है।
ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से नदी में हो रहे कटान को रोकने के लिए उचित बंदोबस्त करने की मांग की है। हालात ऐसे हो चले हैं कि बाढ़ की चपेट में आने के बाद आधा दर्जन से अधिक लोगों के परिवारों ने अपने घरों को छोड़ दिया है।