अराजक तत्वों की माहौल खराब करने की कोशिश- जट्टारी में तोड़ डाली मजार

अलीगढ़। मोहर्रम के मौके पर माहौल खराब करने की कोशिश करते हुए अराजक तत्वों ने जट्टारी में स्थित मजार को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। मुस्लिम समुदाय के लोग जब सवेरे के समय मजार पर पहुंचे तो उन्होंने मजार को क्षतिग्रस्त किए जाने को लेकर हंगामा भी किया।
रविवार को जनपद के टप्पल थाना क्षेत्र के कस्बा जट्टारी में अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश करते हुए कब्रिस्तान के पास बनी मजार में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस मामले की जानकारी उस समय हुई जब सवेरे के समय मुस्लिम समुदाय के लोग मजार पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने के बाद मजार समिति के पदाधिकारी और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।
मजार में तोड़फोड़ की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस और खैर सीओ वरुण मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। मौके पर जमा हुए लोगों को पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।