एक्सप्रेस वे पर बेकाबू अर्टिगा डिवाइडर तोड़कर लोगों को रौंदते पलटी

एक्सप्रेस वे पर बेकाबू अर्टिगा डिवाइडर तोड़कर लोगों को रौंदते पलटी

उन्नाव। एक्सप्रेस वे पर हुए भयंकर हादसे में बेकाबू हुई अर्टिगा डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में पहुंच कर कई मजदूरों को रौंदते हुए पलट गई। इस हादसे में सड़क पर काम कर रहे चार सफाई कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई है।

शनिवार को उन्नाव में लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए भयंकर हादसे में चार लोगों की तेज रफ्तार अर्टिगा की चपेट में आकर मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब सफाई कर्मचारी सड़क पर काम कर रहे थे। इसी दौरान एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरते हुए आ रही अर्टिगा बेकाबू होने के बाद डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में पहुंच गई और वहां सफाई कर रहे मजदूरों को रौंदते हुए आगे निकल गई। आगे जाने के बाद कर भी सड़क पर पलट गई।


हादसे के बाद तकरीबन 100 मीटर तक अर्टिगा की चपेट में आए मजदूरों की लाश बिखरी हुई दिखाई दी। हादसा होने से एक्सप्रेस वे पर तकरीबन 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए है। बताया जा रहा है कि कार का टायर फट गया था, स्पीड तेज होने की वजह से ड्राइवर बेकाबू हुई गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया।

Next Story
epmty
epmty
Top