हाईवे पर बेकाबू ट्रक कई गाड़ियों को टक्कर मार घर में घुसा- एक की मौत

मुजफ्फरनगर। पानीपत- खटीमा हाईवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहा 20 टायरा ट्रक बेकाबू होने के बाद सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद दीवार तोड़कर मकान में घुस गया। ट्रक के नीचे दबने से भीतर सो रहे युवक की मौत हो गई है। घायल हुए दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
जनपद मुजफ्फरनगर के पानीपत- खटीमा राजमार्ग पर शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव पीनना में शुक्रवार की देर रात हुए हादसे में राजधानी दिल्ली से चलकर मेरठ की तरफ जा रहा 20 टायरा ट्रक बेकाबू होने के बाद सड़क किनारे खड़ी दो बाइक तथा एक कार को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे स्थित मकान की दीवार तोड़ता हुआ भीतर घुस गया ।

इस हादसे में मकान के भीतर सो रहे युवक की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई है। हादसे में घायल हुए दो अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार एक युवक के सिर में चोट लगी है जबकि दूसरे के हाथ में फ्रैक्चर आया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस ने हादसा करने वाले ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।


