स्पीड ब्रेकर पर बेकाबू बाइक पीछे से ट्रक में घुसी- वीडियो ग्राफर की..
काशीपुर। घर लौट रहे बाइक सवार वीडियो ग्राफर की बाइक स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से टक्कर मारते हुए उसके नीचे घुस गई। इस हादसे में वीडियो ग्राफर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद की तहसील ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव रामूवाला का रहने वाला वीडियो ग्राफर अनिकेत सिंह काशीपुर के ग्राम लालपुर बक्सोरा में रहने वाले अपने मामा के घर से बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान मुरादाबाद रोड पर स्थित सूर्या पुलिस चौकी से पहले स्पीड ब्रेकर पर पहुंचते ही उसकी बाइक बेकाबू होकर आगे जा रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मारते हुए घुस गई।
हादसा होते ही जोरदार धमाका हुआ और बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में घायल हुए वीडियो ग्राफर को सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाएं गये वीडियो ग्राफर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


