बेकाबू बस ने दो कारों को किया चकनाचूर- नो लोगों की मौत- चार घायल

बेकाबू बस ने दो कारों को किया चकनाचूर- नो लोगों की मौत- चार घायल
  • whatsapp
  • Telegram

चेन्नई। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही बेकाबू बस डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रही दो कारों को टक्कर मारकर कुचल दिया। बस के नीचे फंसी दोनों कारें पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है, घायल हुए चार अन्य व्यक्ति ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं।

तमिलनाडु के कडलूर जनपद में बुधवार की देर रात हाईवे पर हुए हादसे में तिरुचिरापल्ली से सवारियां लेकर चेन्नई जा रही रोडवेज बस टायर फटने के बाद बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ती हुई रोड की दूसरी लेन में पहुंच गई। जहां सामने से आ रही दो कारों को टक्कर मारते हुए बस ने उन्हें बुरी तरह से कुचल दिया। दोनों कारें बस के नीचे फंसकर पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़ धूप करते हुए स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर घटना से अवगत कराया। हादसे की सूचना मिलते ही तित्ताकुड़ी और रामनाथन पुलिस मौके पर पहुंची, घटना स्थल पर जमा लोगों की मदद से गाड़ियों में फंसे लोगों को पुलिस द्वारा बाहर निकाला गया और घायल हुए लोग तित्ताकुड़ी और पेरंबलूर हॉस्पिटल में एडमिट कराए गए।

इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है। हादसे के कारण चेन्नई- तिरुचि नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। तकरीबन 2 घंटे बाद पहुंची क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों को हाईवे से हटाकर यातायात को सुचारु किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top