बेकाबू हुई एंबुलेंस ने लोगों को मारी टक्कर-2 लोगों की मौत-कई अन्य घायल

बेकाबू हुई एंबुलेंस ने लोगों को मारी टक्कर-2 लोगों की मौत-कई अन्य घायल

बेंगलुरु। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही एंबुलेंस ने बेकाबू होने के बाद तीन बाईकों में टक्कर मार दी, एम्बुलेंस एक बाइक को तकरीबन 50 मीटर तक घसीटती ले गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए कई अन्य व्यक्ति ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

रविवार को बेंगलुरु ट्रैफिक वेस्ट के डीसीपी अनूप शेट्टी ने बताया है कि शनिवार को आधी रात के बाद बेंगलुरु के रिचमंड सर्किल के पास हुए बड़े हादसे में सड़क पर फर्राटा भरती हुई तेजी के साथ दौड़ती हुई जा रही एक एंबुलेंस ने बेकाबू होने के बाद सड़क पर जा रही तीन बाइकों में टक्कर मार दी, जिससे मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।

उन्होंने बताया है कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक बाइक एंबुलेंस के साथ तकरीबन 50 मीटर तक घिसटती हुई चली गई। राहगीरों द्वारा मचाए गए शोर के बाद रुकी एंबुलेंस में फंसी बाइक को निकाला गया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस ड्राइवर शंकर को हिरासत में लेते हुए हादसे में मरे दो लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए।

हादसे में घायल हुए कई लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top