आबादी से होकर सड़क पर जा रहे तेल टैंकर में लगी आग-धूं धूं कर जला टैंकर

बिजनौर। आबादी से होकर सड़क पर फर्राटा भरते हुए जा रहा तेल टैंकर अचानक से आग के गोले में तब्दील हो गया। तेल टैंकर में लगी आग को देखकर आसपास के इलाके में बुरी तरह से अफरा तफरी फैल गई। आग की चपेट में आकर टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीमों ने घंटों की मशक्कत के बाद टैंकर में लगी आग पर काबू पाया है।
जनपद बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में साहनपुर इलाके से होता हुआ टैंकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था, शनिवार की देर रात जब तेल से भरा यह टैंकर आबादी क्षेत्र में पहुंचा तो अचानक उसमें आग लग गई।
आग इतनी भयंकर थी कि थोड़ी ही देर में उसने पूरे टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि जिओ कंपनी के टैंकर को ड्राइवर गुरदीप सिंह पुत्र गुरपाल सिंह निवासी संगरूर रुद्रपुर से तेल लेकर देहरादून जा रहा था।

घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने होज पाइप फैलाकर फोम मेकिंग ब्रांच के माध्यम से टैंकर के ऊपर फोम डालना शुरू कर दिया। लगातार फोम की बारिश के बाद आग की लपटे पूरी तरह से शांत हो गई। इस दौरान जब एक गाड़ी का पानी खत्म हो गया तो उसमें सीजीएल माॅल से दोबारा पानी भरा गया, इसके बाद पानी बरसा कर आग लगे टैंकर को ठंडा किया गया।
टैंकर में लगी आग के बुझने पर स्थानीय लोगों ने भारी राहत की सांस ली है। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों तरफ के यातायात को रुकवा दिया था, आग बुझने के बाद यातायात को चालू कर उसे सामान्य किया गया।