बॉर्डर पर सांबा में तैनात सेना के जवान की मौत- सर्विस राइफल से....

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित चौकी के भीतर एक सैन्य कर्मी की सर्विस राइफल से चली गोली लगने से मौत हो गई है। आरंभिक जांच में पता चला है कि सैन्य कर्मी ने सुसाइड किया है।
जम्मू कश्मीर के सांबा जनपद में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास स्थित चौकी पर तेलंगाना के रहने वाले सैन्य कर्मी की उसकी सर्विस राइफल से चली गोली लगने से मौत हो गई है।
मौत का निवाला बना जवान बॉर्डर पोस्ट सरोज में संतरी की ड्यूटी पर तैनात था, इसी दौरान उसकी सर्विस राइफल से चली गोली सैन्य कर्मी की जान को अपने साथ लेकर चली गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सैन्य कर्मी ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर सुसाइड किया है।
अधिकारियों का कहना है कि सैन्यकर्मी द्वारा सुसाइड जैसा आत्मघाती कदम उठाने के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।