सड़क पर दौड़ती AC बस बनी आग का गोला- पांच लोग जिंदा जले- पिता के...

सड़क पर दौड़ती AC बस बनी आग का गोला- पांच लोग जिंदा जले- पिता के...

लखनऊ। बिहार से चलकर देश की राजधानी दिल्ली जा रही वातानुकूलित बस अचानक से आग का गोला बन गई। आग लगने के दौरान बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुल सका, जिसके चलते पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। मजबूर पिता सामने आग में जल रहे बेटा बेटी की जान को नहीं बचा सका।


बृहस्पतिवार की सवेरे राजधानी लखनऊ के आउटर रिंग रोड पर मोहनलालगंज के पास हुए हादसे में बिहार से चलकर देश की राजधानी दिल्ली जा रही बस में अचानक धुआं उठने लगा।

उस समय ज्यादातर यात्री बस के भीतर सो रहे थे‌। धुआं उठने के कुछ मिनट बाद ही आग की तेज लपटें उठने लगी। आग की तपिश और लपटें देख बस के अंदर भगदड़ मच गई।

इस दौरान पैसेंजर की मदद करने के बजाय ड्राइवर और कंडक्टर अपनी जान बचाने के लिए जलती बस को मौके पर छोड़कर भाग गए। ड्राइवर की सीट के पास एक एक्स्ट्रा सीट लगी थी, जिससे यात्रियों को नीचे उतरने में दिक्कत हुई।


बस से निकलने की भगदड में कई यात्री फंसकर गिर गए, आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। जब तक दमकल की गाड़ियों के साथ फायर कर्मी मौके पर पहुंचे उस समय तक पूरी बस में आग लग चुकी थी।

दमकल ने तकरीबन 30 मिनट की मशक्कत के बाद जब आग बुझाई तो अंदर से पांच लोगों के चौक बरामद हुए हैं जो इतनी बुरी तरह से जल गए थे कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल था।

मरने वालों में 2 शव बच्चों के थे, जबकि दो महिलाओं तथा एक युवक का शव सीट के नीचे पड़ा हुआ था। लॉकेट एवं कडों से बच्चों की पहचान हुई है।

बताया जा रहा है कि बस के भीतर पांच-पांच किलो के सात सिलेंडर थे, लेकिन गनीमत इस बात की रही है कि आग लगने के दौरान कोई सिलेंडर नहीं फटा।

Next Story
epmty
epmty
Top