भारत से तनाव के बीच फोन लगाया- अमेरिका ने पाक सेना प्रमुख को खड़खड़ाया

भारत से तनाव के बीच फोन लगाया- अमेरिका ने पाक सेना प्रमुख को खड़खड़ाया

नई दिल्ली। भारत के सीमावर्ती राज्यों में हमला कर रहे पाकिस्तान के सेना प्रमुख को अमेरिकी विदेश मंत्री ने फोन करके तत्काल भारत के साथ चल रहे तनाव को कम करने पर जोर देने की हिदायत दी है।

शनिवार को अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने पाकिस्तान सेना के प्रमुख आसिम मुनीर को फोन करते हुए भारत एवं पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव को कम करने की हिदायत दी है।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने आसिम मुनीर को फोन पर हड़काते हुए कहा है कि वह तत्काल भारत के साथ तनाव को कम करने की दिशा में काम करें। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के तनाव को कम करने के लिए बातचीत में अमेरिका अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के विदेश मंत्री ने इसी सप्ताह भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर एवं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से फोन पर बात करते हुए दोनों देशों के बीच तनाव कम करने की सलाह दी थी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को आतंकवाद को लेकर सख्त हिदायत दी थी।

Next Story
epmty
epmty
Top