अमेरिकी F 35 फाइटर जेट क्रैश- हवा में हो गया धुआं धुआं

अमेरिकी F 35 फाइटर जेट क्रैश- हवा में हो गया धुआं धुआं

नई दिल्ली। अमेरिकी वायुसेना का फाइटर जेट अलास्का में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। प्लेन में आई खराबी को ठीक करने के लिए पायलट ने हवा में ही तकरीबन 50 मिनट तक 5 इंजीनियरों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल की थी। इसके बावजूद अमेरिकी फाइटर जेट क्रैश होने से नहीं बच सका।

बृहस्पतिवार को मिल रही खबरों के मुताबिक अमेरिकी वायुसेना का F- 35 जेट्स अलास्का में हुई दुर्घटना में क्रैश हो गया है। हादसा होने से पहले प्लेन उड़ा रहे पायलट ने विमान को ध्वस्त होने से बचाने की हर संभव कोशिश की।

प्लेन में आई खराबी को ठीक करने के लिए पायलट ने हवा में ही तकरीबन 50 मिनट तक लॉकहीड मार्टिन के पांच इंजीनियरों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल कर बातचीत की, जब सभी तरह की कोशिश नाकाम रही तो हताश हुए पायलट को पैराशूट की मदद से प्लेन से बाहर कूदना पड़ा।

पायलट के कमान छोड़ते ही फाइटर जेट अलास्का के रनवे पर क्रैश हो गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top