कांवड़ियों पर टूटा एंबुलेंस का कहर-टक्कर 2 कांवड़ियों की मौत- कई घायल

कांवड़ियों पर टूटा एंबुलेंस का कहर-टक्कर 2 कांवड़ियों की मौत- कई घायल

मोदीनगर। दिल्ली- मेरठ मार्ग पर तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही एंबुलेंस ने स्कूटी और बाइक को टक्कर मारकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हादसे में बाइक सवार दो कावड़ियों की मौत हो गई है। घायल हुए तीन व्यक्तियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा करने वाली एंबुलेंस भाजपा विधायक के पति के हॉस्पिटल की होना बताई जा रही है।

जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव कादराबाद के पास दिल्ली- मेरठ रोड पर शनिवार को आधी रात के बाद हुए हादसे में पवित्र गंगाजल लेने बाइक और स्कूटी पर सवार होकर हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों को मोदीनगर की तरफ आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस ने टक्कर मार दी।

यह टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि तेज रफ्तार एंबुलेंस की टक्कर से बाइक और स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और दोनों वाहनों पर सवार युवक कई फुट उछलकर काफी दूर जाकर गिरे।

कांवड़ यात्रा मार्ग पर हादसा होते ही बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में जख्मी हुए सभी लोगों को आनन-फानन में मोदी नगर के जीवन तथा मेरठ के सुभारती हॉस्पिटल में भर्ती कराया।


इस हादसे में घायल हुए दो व्यक्तियों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन घायलों का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

हादसा करने वाली एंबुलेंस भारतीय जनता पार्टी की विधायक डाक्टर मंजू सिवाच के पति देवेंद्र शिवचरण के जीवन हॉस्पिटल की होना बताई जा रही है।

डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया है कि मोदीनगर में गांव कादराबाद के पास एंबुलेंस से एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें हरिद्वार जा रहे पांच लोग घायल हो गए हैं।

इन घायलों में से दो की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य घायलों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top