कंटेनर से टकरायी एंबुलेंस- दो की मौत- आधा दर्जन लोग हुए घायल

भदोही, उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र में सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े कंटेनर में पीछे से एम्बुलेंस भिड़ गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि अन्य आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि बिहार के दतनापुर निवासी वरुण कुमार (45) दिल्ली की एक कंपनी में प्राइवेट जाब करते थे। जिनकी पिछले आठ अगस्त को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। उनका शव लेकर उनके परिजन व रिश्तेदार रमेश (45) निवासी बरई बरादह गाज़ीपुर, उत्तम (30) निवासी खोड़ा गाजियाबाद, राजा (35) व अजित कुमार (28) निवासीगण बेगूसराय बिहार तथा मृतक की पत्नी ममता (40) व उसकी सगी बहन बेबी (45) पत्नी परमेश एंबुलेंस से दिल्ली से दतनापुर गोडाडो बिहार शव को लेकर जा रहे थे।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोपीपुर के पास एंबुलेंस चालक को झपकी आ गई। जिससे अनियंत्रित एम्बुलेंस पटरी पर खड़े कंटेनर में पीछे से टकरा गई। दुर्घटना में घायल सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। इलाज के दौरान बेबी व ममता की मौत हो गई।