अंबेडकर आवास की रेलिंग गिरने से हड़कंप, निवासियों में दहशत

अंबेडकर आवास की रेलिंग गिरने से हड़कंप, निवासियों में दहशत

रायगढ़, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में स्थित चक्रधर नगर वार्ड क्रमांक 24 के आईटीआई कालोनी में गुरुवार सुबह अंबेडकर आवास की प्रथम मंजिल पर बने तीन-चार मकानों की रेलिंग अचानक भरभराकर नीचे गिर गई। हादसे के समय सड़क किनारे स्नान कर रही एक युवती ने समय रहते भागकर अपनी जान बचा ली।

गिरती रेलिंग के साथ बिजली की तारें भी टूट गईं जिससे आसपास के मकानों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। मलबा नाली में भर जाने से जल निकासी भी रुक गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब अंबेडकर आवास की जर्जर हालत ने खतरा पैदा किया हो। पहले भी एक मकान की दीवार धंस चुकी है, लेकिन नगर निगम ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। रहवासियों का आरोप है कि इमारतें इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि रोज़ जानलेवा हादसे का डर बना रहता है।

कई बार पीड़ित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की गई लेकिन अब तक केवल आश्वासन मिले हैं। हादसे के बाद कुछ जनप्रतिनिधियों ने मौके का निरीक्षण कर नगर निगम से तत्काल कार्रवाई की मांग की। रहवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं निकाला गया, तो वे सामूहिक आंदोलन करेंगे।

यह घटना नगर निगम की लापरवाही और खतरनाक हो चुकी इमारतों की हकीकत को उजागर करती है। समय रहते मरम्मत व पुनर्वास न होने पर बड़ा हादसा टालना मुश्किल हो सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top