गजब का दुस्साहस- गार्ड को बनाया बंधक- उखाड़ कर ले गए एटीएम

सीकर। पुलिस की पेट्रोलिंग और इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए बदमाश गार्ड को बंधक बनाने के बाद तोड़फोड़ कर भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को उखाड़ कर अपने साथ ले गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश शुरू कर दी।
सीकर के अजीतगढ़ में चोमू सड़क मार्ग पर सरकारी स्कूल के पास लगे भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम पर धावा बोलते हुए गाड़ी में सवार होकर पहुंचे आधा दर्जन बदमाशों ने एटीएम की सुरक्षा में तैनात गार्ड को बंधक बना लिया।
इसके बाद बदमाशों ने तोड़फोड़ करते हुए एटीएम को उखाड़ लिया और साथ लाई गाड़ी में उसे लादकर आराम के साथ फरार हो गए। किसी तरह बंधन मुक्त हुए गार्ड ने में जब पुलिस को घटना की जानकारी दी तो विभाग में हड़कंप मच गया।
स्कूल के नजदीक अंजाम दी गई एटीएम उखाड़ने की घटना से आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया।
इलाके के लोगों का कहना है कि एटीएम उखाड़ कर ले जाने की इस घटना से पुलिस की पेट्रोलिंग के दावों की पोल खोल दी है।
बदमाशों द्वारा उखाड़ कर ले जाएं गए एटीएम में कितनी नगदी थी, अभी इसका पूरी तरह से खुलासा नहीं हो सका है।