अमरनाथ यात्रा- काफिले की तीन बसों की आपस में टक्कर-श्रद्धालुओं..

अमरनाथ यात्रा- काफिले की तीन बसों की आपस में टक्कर-श्रद्धालुओं..

कुलगाम। अमरनाथ यात्रा- 2025 के अंतर्गत बाबा बर्फानी के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं के काफिले की तीन बसों की आपस में टक्कर हो गई, हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार के बीच सक्रिय हुई पुलिस और प्रशासन की टीमों ने घायल हुए 10 से भी अधिक श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया है।

रविवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जनपद के खुडवानी क्षेत्र में श्रीनगर जम्मू नेशनल हाईवे पर अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के काफिले की तीन बसों की आपस में टक्कर हो गई।

यह हादसा टैचलू क्रॉसिंग के पास उस समय हुआ है जब बालटाल की ओर जा रहे अमरनाथ यात्रियों के काफिले की 3 बसें आपस में टकरा गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

व्यवस्था के लिए लगाई गई पुलिस और प्रशासन की टीमों ने तुरंत सक्रिय होते हुए हादसे में घायल हुए 10 से भी अधिक श्रद्धालुओं को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद 9 श्रद्धालुओं को अनंतनाग के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर। कर दिया गया है।

डॉक्टर ने बताया है कि घायल हुए लोगों की हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें बेहतर उपचार तथा औपचारिकताओं के लिए अनंतनाग भेजा गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top