ऑपरेशन सिंदूर को लेकर शुरू हुई सर्वदलीय बैठक- राहुल लड़के भी मौजूद

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना की ओर से अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए सरकार की ओर से बुलाई गई सर्व दलीय बैठक शुरू हो गई है। केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा अन्य तमाम पार्टी योग के नेता मौजूद है।
बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार की ओर से ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए बुलाई गई सर्व दलीय बैठक शुरू हो गई है। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू आदि मंत्रियों के अलावा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एवं अन्य तमाम पार्टियों के नेता मौजूद है। मीटिंग की अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा की जा रही है।
मीटिंग से पहले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा है कि आतंकियों द्वारा अंजाम दिए गए पहलगाम हमले को लेकर देश ने बड़ा कदम उठाया है।
हमारी सेना की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देश की सभी पार्टियों को जानकारी देना हमारी सरकार की जिम्मेदारी है।