बॉर्डर पर अलर्ट BSF ने पकड़ा पाक घुसपैठिया- घुस आया था 80 मीटर

बॉर्डर पर अलर्ट BSF ने पकड़ा पाक घुसपैठिया- घुस आया था 80 मीटर

चंडीगढ़। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ करते हुए भारत में तकरीबन 80 मीटर घुस आए पाकिस्तानी घुसपैठिए को अलर्ट बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने दबोच लिया है, जिससे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की 155 वीं बटालियन के अलर्ट जवानों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए भारतीय सीमा में घुसपैठ करते हुए पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ लिया है।

भारत में घुसपैठ किए जाने की यह घटना बॉर्डर आउटपोस्ट केएमसी वाला जिला फिरोजपुर के नजदीक हुई है, जहां बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी नागरिक को उसकी संदिग्ध गतिविधियों के दौरान दबोच लिया।

रविवार को बीएसएफ के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीओपी के पास स्थित बॉर्डर के निकट तैनात जवानों ने बाडबंदी के पास कुछ संदिग्ध हलचल देखी थी, जवानों ने तुरंत अलर्ट मोड पर आते हुए घुसपैठिए को ललकारा।

लेकिन वह बगैर रुके आगे बढ़ता रहा, थोड़ी ही देर के भीतर वह तकरीबन 80 मीटर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया, जिसके बाद बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को दबोच लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top