हाय रे तकदीर-सगाई में जाने से पहले ही पूरा परिवार खत्म-खुशी की जगह मातम

हाय रे तकदीर-सगाई में जाने से पहले ही पूरा परिवार खत्म-खुशी की जगह मातम
  • whatsapp
  • Telegram

गोधरा। तकदीर भी इंसान के साथ कैसे-कैसे स्वांग रचती रहती है, सवेरे बड़े बेटे की सगाई में जाने की तैयारियां पूरी करने के बाद सोया परिवार सवेरे के समय मरा हुआ मिला। घर में लगी आग से उठे जहरीले धुएं ने सभी की जान ले ली थी।

गुजरात के गोधरा में हुई दिल को झकझोर देने वाली घटना के अंतर्गत गोधरा के जाने-माने ज्वेलर्स वर्धमान ज्वैलर्स के के मालिक 50 वर्षीय कमल भाई दोशी आज शुक्रवार को होने वाली बड़े बेटे 24 वर्षीय देव की सगाई में जाने की पूरी तैयारियां करके बृहस्पतिवार की रात अपनी पत्नी 45 वर्षीय देवल बेन तथा बड़े बेटे के अलावा 22 वर्षीय छोटे बेटे राज के साथ सोए थे।


शुक्रवार की सवेरे आसपास के लोगों को जब उनके घर से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया तो मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा तो पूरा परिवार मरा हुआ पड़ा था। पड़ोसियों द्वारा दी गई जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद घटनास्थल की जांच पड़ताल की।बताया जा रहा है कि देर रात ग्राउंड फ्लोर पर रखे सोफे में 60 सर्किट या किसी दूसरी वजह से आग लग गई थी, घर चारों तरफ से कांच से बंद था जिसके चलते जहरीला धुआं बाहर नहीं निकल पाया और घर में सो रहे लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।

पड़ोसियों ने सवेरे के समय जब फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी तो मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों एवं पुलिस ने कमरों की तलाशी ली जहां परिवार के चारों लोग मृत पड़े मिले हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top