अल फराह यूनिवर्सिटी पर छापा-अंदर बाहर पुलिस का डेरा- हो रही जांच

फरीदाबाद। राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 2900 किलोग्राम विस्फोटक मिलने के मामले को लेकर पुलिस द्वारा अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। अंदर बाहर भारी संख्या में तैनात फोर्स के बीच अधिकारी विश्वविद्यालय में जांच कर रहे हैं।
मंगलवार को राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में डॉक्टर मुजम्मिल अहमद गनई के मकान से 2900 किलोग्राम विस्फोटक मिलने के बाद पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत अलफलाह यूनिवर्सिटी में छापा मार कार्यवाही की जा रही है।
बताया जा रहा है कि छापा मार कार्यवाही का निशाना बनी यूनिवर्सिटी गल्फ फंडिंग से बनी है, दूसरी तरफ घटना के बाद से यूनिवर्सिटी की ओर से कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया है।

पुलिस को पता चला है कि फरीदाबाद के धौंज एवं फतेहपुर तगा गांव इलाके के दो घरों से मिले विस्फोटक की पूरी साजिश व्हाइट कॉलर टेलर टेरर मॉड्यूल का हिस्सा है, जिसमें समाज के ऐसे चेहरों का इस्तेमाल होता है जिन पर आमतौर से आतंकी होने का शक नहीं किया जा सकता है।
यूनिवर्सिटी के अंदर और बाहर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर अधिकारियों ने अंदर जांच पड़ताल का सिलसिला शुरू कर रखा है।


