अखिलेश का फेसबुक अकाउंट शुरू- पार्टी ने अकाउंट वापसी को बताया सत्ता...

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 80 लाख फॉलोअर्स वाला फेसबुक अकाउंट एक बार फिर से शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी ने पार्टी मुखिया के फेसबुक वापसी को वर्ष 2027 में यूपी में सत्ता की वापसी करार दिया है।
शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव का फेसबुक पेज तकरीबन 16 घंटे की बंदी के बाद सवेरे के समय एक बार फिर से बहाल हो गया है।

शुक्रवार की देर रात तकरीबन 8:30 बजे पार्टी मुखिया के फेसबुक पेज के सस्पेंशन को सपा प्रवक्ता अमीक जामेई ने इसे भाजपा की साजिश करार देते हुए कहा था कि बीजेपी सेल ने गलत तरीके से अखिलेश यादव के अकाउंट को ब्लॉक कराया है। लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद ब्लॉक को वापस ले लिया गया है।
हालांकि अखिलेश यादव का फेसबुक पेज सस्पेंड क्यों हुआ था? इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस मामले में मेटा या मेटा इंडिया की ओर से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
सपा मीडिया सेल नामक अकाउंट से लिखा गया है कि सपा को रोक पाना तुम सबके बस की बात नहीं है, अभी पार्टी मुखिया का फेसबुक अकाउंट वापस आया है और आगे सत्ता भी समाजवादियों की वापस आएगी।