महाराष्ट्र मामले में बोले अखिलेश- समाज में खाई पैदा कर रही BJP

महाराष्ट्र मामले में बोले अखिलेश- समाज में खाई पैदा कर रही BJP
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। महाराष्ट्र में हिन्दी भाषा के मामले में मारपीट की निंदा करते हुये कहा कि देश की सभी भाषाओं का सम्मान होना चाहिये मगर हिन्दी भाषी लोगों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

अखिलेश यादव ने शनिवार को यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र में हिन्दी भाषा का विरोध सही नहीं है। भारतीय जनता पार्टी इसे राजनीतिक मुद्दा बना रही है जो गलत है। भाजपा की मंशा समाज में खाई पैदा कर राजनीतिक लाभ उठाना है।उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को मराठी, गुजराती, कन्नड़, उर्दू और तमित समेत सभी प्रांतों की भाषाओं के उत्थान और प्रचार प्रसार के लिये बड़े बजट का प्रावधान करना चाहिये। बड़ी संख्या में लोग रोजगार और पर्यटन के लिये एक से दूसरे राज्य में जाते है। भाषा और संस्कृति की आपसी समझ बूझ से देश में सदभावना का माहौल बनेगा और कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश के लाखों युवक विदेशों में रोजगार के लिये जाते हैं। हाल ही में अमेरिका से कई भारतीय जंजीरों में बांध कर वापस भेजे गये। यह सरकार की विफलता का प्रमाण है। इस अवसर पर उन्होने लखीमपुर खीरी में 23 जून को तेंदुये से लोहा लेने वाले वीर श्रमिक और उसके परिवार का सम्मान किया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top