अखिलेश का BJP व EC पर हमला-चाहे जो कर लो ना UP जीतेंगे ना बंगाल

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इलेक्शन कमीशन एवं भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है कि सरकारी एजेंसी के साथ मिलकर बीजेपी चाहे जो कर ले। आगामी चुनाव में बीजेपी ना तो बंगाल में जीत हासिल कर पाएगी और ना ही उत्तर प्रदेश में।
शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने इलेक्शन कमीशन और भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि आगामी चुनाव को प्रभावित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी इलेक्शन कमीशन के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी के वोट कटवाने की रणनीति पर काम कर रही है।
अखिलेश यादव ने दावा किया है कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में जहां-जहां इंडिया गठबंधन जीता है, वहां वहां हर विधानसभा सीट से 50-50000 वोट काटने की तैयारी है, जिससे हम जीत हासिल नहीं कर पाए।
उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा है कि इसके बावजूद यह दोनों चाहे जो भी कर ले, परंतु ना तो यह उत्तर प्रदेश में जीतेंगे और ना ही बंगाल में जीत हासिल कर पाएंगे।


