RAT खुलने से एयर इंडिया के विमान की बर्मिंघम में इमरजेंसी लैंडिंग

RAT खुलने से एयर इंडिया के विमान की बर्मिंघम में इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्ली। एयर इंडिया के विमान की इंग्लैंड के बर्मिंघम में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से फ्लाइट की दिल्ली वापसी फिलहाल स्थगित कर दी गई है। तकनीकी खराबी दूर होने के बाद अब फ्लाइट को दिल्ली भेजा जाएगा।

रविवार को पंजाब के अमृतसर से इंग्लैंड के बर्मिंघम जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को बर्मिंघम में तकनीकी खराबियों के कारण आपातकालीन परिस्थितियों में एयरपोर्ट पर उतारा गया है, पंजाब के अमृतसर से बर्मिंघम गई फ्लाइट को वापस राजधानी दिल्ली लौटना था, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है।

फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के संबंध में मिल रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान का रैम एयर टरबाइन यानी RAT खुल गया था। यह दिक्कत उस समय आती है जब विमान की बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है।

बताया गया है कि विमान में आई तकनीकी खराबी के दूर होने पर अब इसे भारत की राजधानी दिल्ली भेजा जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top