एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग- बेंगलुरु जा रही फ्लाइट के..

भोपाल। देश की राजधानी दिल्ली से उड़ान भरने के बाद पैसेंजर लेकर जा रहे एयर इंडिया के विमान की भोपाल में इमरजेंसी लेंडिंग कराई गई है। तकनीकी दिक्कत आने के बाद लैंडिंग करने वाले विमान के सभी यात्री सुरक्षित होना बताए गए हैं।
मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद पैसेंजर लेकर बेंगलुरु जा रहे विमान के पायलट को उड़ान के दौरान फ्लाइट के कार्गो से इमरजेंसी वार्निंग सिग्नल मिला था।
इसके बाद तुरंत सक्रिय हुए पायलट ने सतर्कता भरते हुए विमान को भोपाल स्थित राजा भोज एयरपोर्ट पर उतार दिया।
 भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर राम जी अवस्थी ने बताया है कि फ्लाइट में एहतियात के तौर पर भोपाल के एयरपोर्ट पर लैंड किया है यह एक सामान्य प्रक्रिया होती है। जब पायलट को सिस्टम में कुछ गलत लगता है तो वह एहतियात के तौर पर इस तरह का कदम उठा लेता है। फिलहाल फ्लाइट में सवार सभी 172 लोग सुरक्षित होना बताए गए हैं।


