टेक ऑफ से पहले एयर इंडिया के विमान में खराबी- फ्लाइट की गई रदद

कोच्चि। एयर इंडिया के प्लेन के एयरपोर्ट पर टेक ऑफ से पहले ही विमान में खराबी आ गई। तकनीकी खराबी के कारण कोच्चि से चलकर दिल्ली जाने वाली उड़ान को कैंसिल करना पड़ा है।
सोमवार को एयर इंडिया की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या एआई 504 में उड़ान भरने के दौरान तकनीकी खराबी आने का पता चला। कॉकपिट क्रू ने तुरंत प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उड़ान नहीं भरने का फैसला किया, जिसके चलते प्लेन को रखरखाव की जांच के लिए वापस बे में ले जाया गया।
उधर फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट राडार 24.काॅम पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक फ्लाइट को और बस ए 321 एयरक्राफ्ट से ऑपरेट किया जाना था।
फ्लाइट में एर्नाकुलम से कांग्रेस के लोकसभा सांसद हिबी ईडन भी सवार थे फेसबुक पर जारी पोस्ट में उन्होंने बताया है कि विमान एआई 504 में कुछ एब्नार्मल था, ऐसा लगा जैसे विमान रनवे पर फिसल गया है।
रद्द की गई कोच्चि से चलकर दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में कुल कितने यात्री सवार थे? फिलहाल इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।