एयर इंडिया की फ्लाइट फिर कैंसिल- आज 8 फ्लाइट की गई रदद

नई दिल्ली। अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश होने के हादसे के बाद मेंटेनेंस के मामले में फिसड्डी होना पाई गई एयर इंडिया की फ्लाइट एक बार फिर से कैंसिल कर दी गई है। रदद की गई आठ फ्लाइट में चार इंटरनेशनल तथा चार डोमेस्टिक उड़ाने शामिल है।
शुक्रवार को एयर इंडिया की ओर से अपनी आठ फ्लाइट कैंसिल करने का ऐलान किया गया है। रदद की गई चार इंटरनेशनल तथा चार्ट डोमेस्टिक फ्लाइट्स को कैंसिल करने के पीछे एयरपोर्ट पर मेंटेनेंस और ऑपरेशनल्स वजह होना बताई गई है।
एयर इंडिया की डॉमेस्टिक फ्लाइट्स में पुणे से दिल्ली जा रही फ्लाइट के अलावा अहमदाबाद से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट, हैदराबाद से मुंबई फ्लाइट और चेन्नई से मुंबई की फ्लाइट कैंसिल की गई है।
अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स में दुबई से चेन्नई, दिल्ली से मेलबर्न, मेलबर्न से दिल्ली तथा दुबई से हैदराबाद आ रही फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है।
अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के हादसे के बाद 9 दिन के भीतर अलग-अलग कारणों को लेकर अभी तक 84 उड़ाने रद्द की गई है।
उल्लेखनीय है कि 12 जून को हुए एयर इंडिया के प्लेस क्रैश हादसे में 270 लोगों की मौत हो गई थी, इसके बाद से प्रत्येक एयरपोर्ट पर विमान की ऑपरेशनल चैकिंग को सख्त कर दिया गया है।
जिसके चलते लगातार रद्द की फ्लाइट्स की संख्या को देखकर पता चल रहा है कि एयरलाइंस यात्रियों के जीवन के साथ किस तरह से खिलवाड़ कर रही थी।