एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग- इंजन में आई खराबी

एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग- इंजन में आई खराबी
  • whatsapp
  • Telegram

इंदौर। राजधानी दिल्ली से उड़ान भरने के बाद इंदौर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। 161 यात्रियों को लेकर आ रही फ्लाइट के इंजन में खराबी आ गई थी।

शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली से पैसेंजरों के साथ इंदौर के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की सवेरे इंदौर के एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।


बताया जा रहा है कि उड़ान संख्या आईएस 1028 के इंजन में खराबी आ गई थी, जिसके चलते 161 यात्रियों को लेकर आ रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। एटीसी कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस तथा सीआईएफ सीआईएफ की टीम में तैनात कर दी गई।

फिलहाल यात्रियों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। विमान को रनवे पर खड़ा किया गया है और तकनीकी टीम इंजन में आई खराबी की जांच कर रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top