एयरफोर्स का ट्रेनर विमान स्कूल पर गिरा- घायलों को हाथ ठेले पर उठाकर...

एयरफोर्स का ट्रेनर विमान स्कूल पर गिरा- घायलों को हाथ ठेले पर उठाकर...

ढाका। एयरफोर्स का ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर राजधानी स्थित स्कूल के ऊपर गिर पड़ा। इस हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत होने की जानकारी मिल रही है। एंबुलेंस के अभाव में घायल हुए लोगों को हाथ ठेले पर अस्पताल ले जाना पड़ा है।

सोमवार को बांग्लादेश की वायुसेना का ट्रेनिंग विमान ढाका के उत्तरा में हुए हादसे मैं दुर्घटनाग्रस्त हो गया है । इस हादसे में घायल हुए लोगों को मौके पर पहुंची सेना द्वारा अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में कम से कम फिलहाल अभी तक एक व्यक्ति की मौत हुई है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह वीडियो इसी हादसे से जुड़ा हुआ है अथवा नहीं?

दूसरी तरफ हजरत शाह जलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक सीनियर अधिकारी ने वायुसेना के ट्रेनिंग विमान के साथ हादसा होने की पुष्टि की है।

अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह दुर्घटना किन कारणों की वजह से हुई है और इसमें कितने लोग घायल अथवा हताहत हुए हैं?

फिलहाल इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने और राहत एवं बचाव कार्य के लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश की दो टुकड़ियों को मौके पर तैनात किया गया है।

जानकारी मिल रही है कि एंबुलेंस के अभाव में हादसे का शिकार हुए लोगों को हाथ ठेले पर अस्पताल तक ले जाना पड़ा है।

Next Story
epmty
epmty
Top