एयर फोर्स का फाइटर जेट क्रैश- पायलट एवं सहपायलट की मौत-गांव में..

चूरू। भारतीय वायुसेवा का जगुआर फाइटर जेट राजस्थान के चूरू में क्रैश हो गया है। इस हादसे में प्लेन के पायलट एवं सह पायलट शहीद हो गए हैं। इलाके में क्रैश हुए फाइटर जेट का मलबा दूर तक बिखरा हुआ पड़ा मिला है।

बुधवार को राजस्थान के चूरू के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया है कि इंडियन एयर फोर्स का जगुआर फाइटर जेट राजलदेसर थाना क्षेत्र के गांव भाणुदा में क्रैश हो गया है। इस बड़े हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया है कि जिस स्थान पर भारतीय वायुसेवा का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हुआ है वहां बड़े इलाके में फाइटर जेट का मलबा दूर तक बिखरा हुआ पड़ा मिला है।

उन्होंने बताया है कि यह हादसा बुधवार की दोपहर तकरीबन 12:40 पर हुआ। क्रैश हुए विमान के मलबे से बुरी तरह क्षत विक्षत शवों के टुकड़े मिले हैं। बताया जा रहा है कि हादसा होने से पहले तकनीकी कारणों की वजह से पायलट इंजेक्ट नहीं कर पाए। बताया जा रहा है कि पिछले 5 महीनों में देश भर में तीन जैगुआर क्रैश हो चुके हैं।