अहमदाबाद हादसा- एयर इंडिया के तीन अफसरों पर गिरी DGCA की गाज

अहमदाबाद हादसा- एयर इंडिया के तीन अफसरों पर गिरी DGCA की गाज

नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के प्लेन क्रैश होने के हादसे के बाद डीजीसीए ने एयर इंडिया के तीन अफसरों को हटाने का आदेश दिया है। तीनों अधिकारियों के खिलाफ यह कार्यवाही एवियशन सेफ्टी प्रोटोकॉल के गंभीर उल्लंघन को लेकर की गई है।

शनिवार को डीजीसीए की ओर से अहमदाबाद हादसे के बाद की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत एयर इंडिया के तीन अफसरों को हटाने का आदेश जारी किया गया है। हटाए जाने वाले अधिकारियों में डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट चूड़ा सिंह, क्रू शेड्यूलिंग करने वाली चीफ मैनेजर पिंकी मित्तल और क्रू शेड्यूलिंग की प्लानिंग से जुड़ी अधिकारी पायल अरोड़ा शामिल है।

डीजीसीए का कहना है कि एयर इंडिया के इन तीनों अफसरों के खिलाफ यह कार्यवाही एवियशन सेफ्टी प्रोटोकॉल के गंभीर उल्लंघन को लेकर की गई है।

डीजीसीए ने तत्काल प्रभाव से एयर इंडिया को इन तीनों को क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग से जुड़ी भूमिकाओं से हटाने का आदेश दिया है।

इस बीच एयर इंडिया की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि उसने डीजीसीए की ओर से जारी किए गए आदेशों को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया है और कंपनी के चीफ ऑपरेशंस अधिकारी अगले आदेश तक इंटीग्रेटेड ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर की सीधी निगरानी करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top