कार्डियक अरेस्ट की चपेट में आए कृषि मंत्री-79 साल के पूर्व सीएम की मौत

कार्डियक अरेस्ट की चपेट में आए कृषि मंत्री-79 साल के पूर्व सीएम की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

गोवा। दो बार के मुख्यमंत्री रह चुके गोवा के मौजूदा कृषि मंत्री की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई है। 79 साल के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली है, उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।

बुधवार को गोवा के कृषि मंत्री रवि नायक की कार्डियक अरेस्ट की चपेट में आकर मौत हो गई है। गोवा के दो मर्तबा मुख्यमंत्री रह चुके रवि नायक को कार्डियक अरेस्ट के बाद एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां ट्रीटमेंट के दौरान गोवा के कृषि मंत्री ने अंतिम सांस ली है।

दिवंगत हुए गोवा के कृषि मंत्री के पार्थिव शरीर को अब उनके पांडा स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। पांडा के पार्षद के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू करने वाले रवि नायक वर्ष 1984 में पहली मर्तबा महाराष्ट्र वादी गोमांतक पार्टी के टिकट पर पांडा विधानसभा सीट से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे।

वर्ष 1991 में मुख्यमंत्री बने रवि नायक लगभग 28 महीने तक इस पद पर रहे थे, वर्ष 1994 की 2 अप्रैल को रवि नायक ने दूसरी मर्तबा गोवा के मुख्यमंत्री के पद के रूप में शपथ ग्रहण की थी, लेकिन इस बार वह केवल 6 दिन ही मुख्यमंत्री के रूप में काम कर सके।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top