अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास फारवर्ड पोस्ट के करीब मिली अग्निवीर की लाश

अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास फारवर्ड पोस्ट के करीब मिली अग्निवीर की लाश

श्रीनगर। अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास फारवर्ड पोस्ट के करीब लापता अग्निवीर की लाश बरामद की गई है। सर्च ऑपरेशन में दौरान रेस्क्यू टीम ने अग्निवीर के शव को बरामद किया है।

जम्मू कश्मीर के खोउर सेक्टर मैं लापता होना बताई जा रहे अग्निवीर के शव को बरामद किया गया है। ड्यूटी के दौरान शहीद हुए अग्निवीर जवान की पहचान मणिपुर के रहने वाले जिमी नग्मिनियम मेट के तौर पर हुई है।

सेना के अधिकारियों के मुताबिक जिमी नग्मिनियम मेट 05 असम रेजीमेंट के साथ हमीरपुर सिथेर की एक फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात थे। अग्नि वीर जवान के लापता होने के बाद से ही रेस्क्यू टीम सर्च ऑपरेशन चलते हुए जवान की तलाश में जुटी हुई थी रेस्क्यू टीम ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास फारवर्ड पोस्ट के करीब से अग्निवीर के शव को बरामद किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top