पति को वीडियो कॉल करने के बाद पत्नी ने किया ऐसा काम- 3 साल का मासूम..

गोरखपुर। सऊदी अरब में मौजूद पति के साथ वीडियो कॉल के दौरान हुई किसी बात से आहत पत्नी ने फांसी के फंदे पर झूलकर सुसाइड कर लिया है। इस दौरान 3 साल का मासूम अपनी मां के पास बेड पर सो रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जनपद गोरखपुर के गीड़ा थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव में रहने वाली बिहार निवासी खुशी ने चार साल पहले बड़हलगंज के वार्ड नंबर 8 पुराना गोला में रहने वाले मोहम्मद नसीम अंसारी के साथ लव मैरिज की थी।

अलग धर्म में शादी करने के कारण नदीम पिपरौली पश्चिम टोला में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। नौकरी करने के लिए नदीम सऊदी अरब के मदीना शहर में चला गया। 15 दिन पहले ही छुट्टी पर आया नदीम वापस सऊदी अरब लौटा था।
शुक्रवार की रात बच्चे को सुलाने के बाद लव मैरिज करने वाली खुशी ने पति को वीडियो कॉल की थी। इस दौरान किसी बात को लेकर उसका नदीम के साथ झगड़ा हो गया। गुस्से में आई खुशी ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दी।
थोड़ी देर बाद नदीम को जब अनहोनी की आशंका हुई तो उसने पड़ोस में रहने वाले छोटू को फोन कॉल कर घर के हालात देखने को भेजा, जिस समय छोटू नदीम के घर पहुंचा तो अंदर से दरवाजा बंद था।
छोटू ने खिड़की से झांककर देखा तो नदीम की पत्नी खुशी फांसी के फंदे से लटक रही थी। छोटू ने नदीम को जानकारी देने के साथ-साथ पुलिस को भी सूचना दी।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फांसी के फंदे पर झूल रही खुशी को बाहर निकाला और पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।