उत्तराखंड के बाद अब यहां फटा बादल- कैलाश यात्रा पर गए श्रद्धालु..

किन्नौर। उत्तराखंड के धराली में बादल फटने की घटना से हुई भारी तबाही से लोग अभी तक उबर भी नहीं पाए थे कि अब हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भी बादल फटने की घटना सामने आई है। तांगलिंग नाले के पास हुई बादल फटने की इस घटना में अभी तक कई स्थाई पुलों के बहने की जानकारी मिल रही है, जान माल के नुकसान को लेकर अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। बादल फटने की इस घटना के बाद किन्नौर- कैलाश यात्रा पर गए यात्रियों को रेस्क्यू किया जा रहा है।
बुधवार को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बादल फटने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि बादल फटने की यह घटना किन्नौर के तांगलिन नाले के पास हुई है, जिसके चलते कई अस्थाई पुलों के पानी और मलबे के सैलाब के साथ बहने की जानकारी मिल रही है।
बादल फटने की इस घटना के बाद किन्नौर-कैलाश यात्रा पर गए तकरीबन 450 यात्री भी फंस गए हैं, जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों के अलावा आईटीबीपी और किन्नौर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
फिलहाल तांगलिन की तरफ से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। बादल फटने की इस घटना में जान माल का कितना नुकसान पहुंचा है इस बाबत अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन पुलिस और प्रशासन की राहत टीमें मौके पर पहुंचकर राहत अभियान में जुट गई है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को उत्तरकाशी के धराली में हुई बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है, इस घटना में 20- 25 होटल, होम स्टे और मकान तिनके की तरह पानी के सैलाब के साथ बह गए हैं।
जिला प्रशासन लगातार प्रभावित लोगों की मदद में जुटा हुआ है।