आतंकी अलर्ट के बाद बदली राहुल की यात्रा की चाल-रोड शो कैंसिल-सीधे मंदिर

सीतामढ़ी। नेपाल के रास्ते जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकियों के बिहार में घुसने के अलर्ट के बाद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की चाल बदल गई है। सीतामढ़ी में किसी भी कैंप में रुके बगैर राहुल गांधी सीधे जानकी मंदिर पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की।
बृहस्पतिवार को पुलिस मुख्यालय की ओर से बिहार में जारी किए गए आतंकी अलर्ट के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी की यात्रा की चाल में बदलाव किया गया है।

सीतामढ़ी में राहुल गांधी जिस कैंप के भीतर रुके हुए थे वहां से वह सीधे जानकी मंदिर पहुंचे, इस दौरान रास्ते में बनाए गए किसी भी स्वागत मंच पर राहुल गांधी नहीं रुके।
जानकी मंदिर में दर्शन पूजन के बाद राहुल गांधी के प्रस्तावित रोड शो को भी अब कैंसिल कर दिया गया है। राहुल गांधी आज खुली जीप के बजाय बंद गाड़ी में सवार होकर मोतिहारी से ढाका पहुंचे हैं।

हालांकि राहुल गांधी को यहां पर 12:00 बजे पहुंचना था, लेकिन यात्रा में बदलाव होने की वजह से वह 11:00 बजे ही ढाका पहुंच गए, क्योंकि रास्ते में उन्होंने बंद गाड़ी के भीतर से ही लोगों से मुलाकात की।