फौजी से मारपीट के बाद भूतहा बने भूनी टोल प्लाजा पर वसूली शुरू

मेरठ। टशन में आकर फौजी और उसके भाई तथा अन्य परिजनों के साथ की गई मारपीट के बाद पब्लिक के बवाल के पश्चात से पूरी तरह वीरान और लावारिस पड़े भूनी टोल प्लाजा पर टोल वसूली शुरू कर दी गई है। फास्ट टैग वाली पांच लेनों पर टोल वसूली का काम शुरू कर दिया गया है।
मेरठ- करनाल नेशनल हाईवे के भूनी टोल प्लाजा पर वसूली का काम शुरू करते हुए टोल संचालन आरंभ कर दिया गया है। रविवार को फौजी और उसके भाई तथा अन्य परिजनों के साथ की गई मारपीट से गुसाईं पब्लिक द्वारा टोल प्लाजा पर बोलें गए धावे के बाद से तकरीबन पूरी तरह से किसी भूतहा महल की तरह वीरान पड़े भूनी टोल प्लाजा पर 3 दिन तक वसूली ठप रहने के बाद बृहस्पतिवार की रात टोल वसूली का काम शुरू कर दिया गया है।

उधर अभी तक भूनी टोल प्लाजा पर टोल वसूली का काम करते हुए फौजी के साथ कर्मचारियों की मारपीट से सुर्खियों में आई धर्म सिंह कंपनी पर राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण ने बड़ा एक्शन लेते हुए कंपनी की ओर से सिक्योरिटी के रूप में जमा कराए गए तीन करोड़ 70 लाख रुपए जप्त कर लिए हैं।
कंपनी को 1 साल के लिए डिबार भी कर दिया गया है। 17 अगस्त को टोल प्लाजा पर फौजी कपिल के साथ हुई मारपीट के बाद उतरे बवाल के उपरांत राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण द्वारा कंपनी का ठेका निरस्त कर दिया गया था।